पणजी:गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने मंत्री के बिकनी पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर कहा कि समुद्र तट पर ड्रेस कोड संबंधी सरकारी नीति में कोई बदलाव नही किया जायेगा और पर्यटन स्थल पर कोई जबरन नैतिक मापदंडों को थोपेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पार्रिकर ने विधानसभा में कहा, नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है वह यथावत है. समुद्र तटों पर बिकनी पर प्रतिबंध लगाने संबंधी मंत्री सुदीन धवलिकर का विचार उनकी निजी राय है. मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायक एलेक्सियो रेगिनोल्डो लौरेंसों के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या सरकार की समुद्र तट पर बिकनी पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना है.
पार्रिकर ने श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुत्तालिक की ओर परोक्ष संकेत में कहा, जो लोग जबरन नैतिक मापदंड लगा रहे हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. यदि कोई किसी महिला को परेशान करता है तो मैं कार्रवाई करुंगा.
हम उस किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो यह लागू करने की कोशिश कर रह है कि कैसे बर्ताव किया जाए. पब कल्चर के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, हरेक की पब कल्चर के बारे में अलग अलग राय है. हम किसी भी चीज पर अंकुश नहीं लगाने जा रहे जब तक कि वह चिंता का कारण नहीं बन जाता.