19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितिन गडकरी के आवास पर जासूसी की खबरें बेबुनियाद:गृह मंत्री

जासूसी मामले को लेकर लोकसभा और राज्‍यसभा में हंगामा नयी दिल्ली: नितिन गडकरी के आवास जासूसी उपकरण मिलने की खबर को सरकार ने आज पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सहित कई दलों द्वारा इस मुद्दे को उठाये जाने पर दोनों सदनों में बयान […]

जासूसी मामले को लेकर लोकसभा और राज्‍यसभा में हंगामा

नयी दिल्ली: नितिन गडकरी के आवास जासूसी उपकरण मिलने की खबर को सरकार ने आज पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सहित कई दलों द्वारा इस मुद्दे को उठाये जाने पर दोनों सदनों में बयान दिया. उन्‍होंने इन खबरों को गलत बताया कि गडकरी के आवास पर जासूसी के लिए कोई उपकरण लगाया गया है या ऐसा कोई उपकरण मिला है.

उन्होंने लोकसभा में गडकरी की उपस्थिति में कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो खबर छपी है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है जिसमें नितिनजी के बेडरुम में बातों को सुनने वाला उच्च क्षमता का उपकरण लगाये जाने की बात कही गई. राजनाथ ने कहा कि नितिन गडकरी ने खुद इस बात का खंडन किया है, ऐसे में इसे ज्यादा महत्व न दें.

लोकसभा में इस मुद्दे को सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने और राज्यसभा में आनंद शर्मा ने उठाया. उच्च सदन में इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ जिसे लेकर सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें