ग्लास्गो : राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी स्पर्द्धा में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत के लिए संजीव राजपूत और हरप्रीत सिंह ने रजत पदक जीता, लेकिन ओलिंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार को नाकामी झेलनी पड़ी. स्टार निशानेबाज गगन नारंग भी पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने कांस्य और संजीव राजपूत ने इसी वर्ग में रजत पदक जीता.
हरप्रीत सिंह ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक जीता. मानवजीत संधू को ट्रैप और लज्जा गोस्वामी को महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य मिला. इसके साथ ही भारत ने मंगलवार को संपन्न हुई निशानेबाजी स्पर्द्धा में 17 पदक अपने नाम किये, जिसमें चार स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य शामिल हैं. पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में राजपूत ने कुल 446.9 का स्कोर करके रजत पदक जीता, जबकि नारंग 436.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इंग्लैंड के डेनियल रिवर्स ने 452.9 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. नारंग ने 2006 और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में एकल और पेयर्स दोनों में पीला तमगा जीता था. इस बार उन्हें एक रजत और एक कांस्य के साथ ही लौटना पडेगा.