13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति में स्थानीयता को मिले प्राथमिकता : जयप्रकाश

गोड्डा : जिला राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री यादव ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता दिये जाने की वकालत राजद करती है. उन्होंने कहा कि सीएम का गत दिनों अखबार में बयान आया है कि टेट पास छात्रों को लाभ मिलेगा. लेकिन […]

गोड्डा : जिला राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री यादव ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता दिये जाने की वकालत राजद करती है.

उन्होंने कहा कि सीएम का गत दिनों अखबार में बयान आया है कि टेट पास छात्रों को लाभ मिलेगा. लेकिन गोड्डा जिले में स्थानीय छात्रों व पारा शिक्षकों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

इस कारण यहां के अभ्यर्थियों, पारा शिक्षकों व आम जनता में आक्रोश है. मुख्यमंत्री छात्रों से सौतेला व्यवहार कर रहें हैं. उन्होंने सीएम से शिक्षक बहाली प्रक्रिया में सुधार करने के साथ शत प्रतिशत स्थानीय अभ्यर्थियों को लाभ दिये जाने की मांग की है.

श्री यादव ने कहा कि जिले के किसानों को सस्ते दर पर खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है. इस कारण किसान काफी चिंतित है. सरकार ने जो पूर्व में वादा किया था उसे धरातल पर उतारने की मांग करते है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय कृष्ण यादव, बजरंगी यादव, फौदारी यादव, अनिकेत मुमरू, कैलाश यादव, निवास कुमार, प्रहलाद यादव, सुरेश खिरहर, राज कुमार भगत, युवा नेता दिलीप यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें