राजधनवार : धनवार के ग्राम दुल्हो में सोमवार शाम एक दुकान में आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित पहल के तहत डीजल पंप से पानी की बौछार मार अगल-बगल आग नहीं फैलने दी और कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा फ्रिज, दो क्विंटल चावल, चूड़ी, कोल्ड ड्रिंक्स के सामान व अन्य किराना सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार हदिस अंसारी ने बताया कि इस आग में लगभग एक लाख की संपति जल गयी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सबदर अली तथा धनवार पुलिस घटना स्थल पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गयी थी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.