जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार अकीदत के साथ मना
चतरा : जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार मंगलवार को अकीदत के साथ मनाया गया. इस मौके पर ईदगाह व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी़ लोगों ने सुख-शांति व अमन-चैन की दुआ मांगी़ ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा.
सुबह में लोगों ने नये वस्त्र पहन कर ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा की. एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई, सेवई व लच्छा का लुत्फ उठाया़ हिंदुओं ने भी गले मिल कर मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकवाद दी.
जिले के जन प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी लोगों को ईद की मुबारकवाद दी. इस मौके पर जगह-जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ चतरा में ईदगाह के पास ईद मिलन समारोह में विधायक जनार्दन पासवान, एसडीपीओ जगदीश राम, डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सुनील वर्मा आदि शामिल हुए.
यहां कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से स्टॉल लगा कर पानी व शरबत का वितरण किया गया़.
यहां पढ़ी गयी नमाज : ईदगाह के अलावा लाइन मुहल्ला के खनका मसजिद, नूर नगर स्थित मसजिद ए नमराह व मसजिद-ए-एकलाख में नमाज अदा की गयी़
सिमरिया. प्रखंड में भी ईद का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया़ इस मौके पर मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी़ अल अमीन एजुकेशन सोसाइटी सह नौजवान कमेटी की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया़.
इसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए़ लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी़ मौके पर प्रमुख रोहनी देवी, विनोद बिहारी पासवान, दशरथ ठाकुर, सरयू राणा, मो फारूख, मो अख्तर, मो गुड्ड, मो एनुल आदि थे.
कान्हाचट्टी. प्रखंड में ईद का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया़ इस मौके पर मसजिदों में लोगों ने नमाज अदा की़ कोल्हैया, धमधमा, मदरसा, नावाडीह, जमरी, बकशपुरा, मतगड़ा आदि मसजिदों में नमाज अदा की गयी़ मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष शेरशाह, छोटू सिंह, राजेश दास, मो साबिर, महरूफ अंसारी, राकेश सिंह ने ईद की मुबारकवाद दी.
प्रतापपुर. प्रखंड में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी़ प्रखंड के अन्य मसजिदों में भी नमाज अदा की गयी़ ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया़.
हंटरगंज : प्रखंड में ईद का त्योहार भाइचारे के साथ मनाया गया. ईदगाह व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकवाद दी़.
गिद्धौर : प्रखंड में ईद का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया़ द्वारी, बरटा व गांगपुर ईदगाह में नमाज अदा की गयी़ ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा़ नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी़ इसके बाद सेवइयां व लच्छा का लुत्फ उठाया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार कुशवाहा ने मुसलिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकवाद दी़.
इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में मंगलवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. मसजिदों में निर्धारित समय में ईद की नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर सेवई व लच्छे का आनंद उठाया. इस दौरान थाना प्रभारी अविनाश कुमार गश्ती लगा कर विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. धनखेरी, परसौनी, खड़ौनी, कल्याणपुर, असढ़िया, बनहा, हुंसिया आदि गांवों में भी ईद का त्योहार मनाया गया.
लावालौंग : प्रखंड में शांति व सौहार्द के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. मौके पर दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी़ लावालौंग, सौरू, कोची, कोलकोले, बहेराडीह आदि गांवों में ईद की नमाज अदा की गयी़.
पत्थलगड्डा : प्रखंड में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ प्रखंड के सिंघानी, नावाडीह, बाजोबार, डमोल, नोनगांव आदि गांवों के मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी़
गुल रही बिजली : चतरा : ईद के दिन भी बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही़ मंगलवार को बिजली कटौती किये जाने से त्योहार मनाने में लोगों को काफी परेशानी हुई. इस कारण विद्युत विभाग के प्रति लोगों में रोष देखा गया. पिछले 24 घंटे में मात्र पांच-छह घंटे ही बिजली शहरवासियों को मिली़ ज्ञात हो कि पिछले कई माह से जिले के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है़.
टंडवा : ईद-उल-फितर को लेकर मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी़ प्रखंड के रहमत नगर, मिश्रौल, कसियाडीह, सराढु, खैरका, कामता, राहम, गाड़ीलौंग, बड़गांव, कबरा, टंडवा आदि मसजिदों में धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी़ इसके बाद लोगों ने लच्छा का लुत्फ उठाया़ बीडीओ कुलदीप कुजूर, सीओ आलोक वरण केसरी, प्रमुख सुनीता देवी, थाना प्रभारी डोमन रजक आदि ने लोगों को ईद की मुबारकवाद दी.