श्रीनगर: गाजा पट्टी में इस्राइली हमलों का असर आज कश्मीर में भी देखने को मिला. गाजा पट्टी में हो रहे हमले के खिलाफ कश्मीर के कई हिस्सों में आज ईद-उल-फितर की नमाज के तुरंत बाद हिंसक प्रदर्शन हुए.
पुलिस ने बताया कि हालांकि कई स्थानों पर इस्राइली हमलों के खिलाफ किया गया प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. ईद की नमाज के तुरंत बाद शहर के हैदरपोरा और मौलाना आजाद रोड पर युवकों के समूह ने पथराव किया.
पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर शहर, अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी इलाका और शोपियां शहर में इसी तरह की घटना की सूचना मिली.उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कई बार आंसू गैस के गोले छोडे. उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि घाटी के बाकी के इलाकों में अभी तक शांति है और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.