देश में बढ़ते अपराधों के चलते बाल यौन शोषण एक गंभीर मुद्दा बन गया है. इस अपराध के प्रति सचेत रवैया अपनाने के लिए अभिभावकों का अपने बच्चों को जागरूक बनाना बेहद जरूरी है. किस तरह अभिभावक अपने बच्चों के साथ इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं. बता रही हैं अनुप्रिया..
फिल्म हाइवे के अंतिम दृश्यों में वीरा यह खुलासा करती है कि उसके अपने चाचा बचपन में उसका शोषण किया करते थे. यह सुनते ही परिवार के सदस्य हतप्रभ रह जाते हैं. वीरा ने अपनी मां को कई बार इस बारे में जानकारी देने की कोशिश भी की, लेकिन मां सुनने को तैयार ही नहीं थीं. दरअसल, फिल्म के माध्यम से इम्तियाज अली ने एक महत्वपूर्ण बात कहने की कोशिश की है. चूंकि यही हकीकत है कि बाल यौन शोषण की घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रही हैं. बाल यौन शोषण की सबसे बड़ी वजह यह है कि बच्चे समझ ही नहीं पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है. इसलिए यह जरूरी है कि अभिभावक उन्हें इस अपराध से बचने के प्रति जागरूक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
न करें किसी पर अंधविश्वास
बच्चों को सुरक्षित रखने में मांएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. हर मां यह ध्यान रखे कि वह बच्चों को किसी के साथ बहुत देर तक अकेले न छोड़े. खास कर उन लोगों के साथ, जिन्हें नशे की आदत हो या फिर जिन पर आपको थोड़ा भी शक हो. फिर चाहे वह आपके परिवार के सदस्य ही क्यों न हों. बच्चियों को अपने तरीके से यह समझाएं कि अगर कोई उन्हें शरीर की गलत जगहों को छूता है, तो वह तुरंत इसके बारे में आपको बताएं. बच्चों के साथ इतनी करीबी बनाएं कि वे आपसे अपनी हर बात शेयर करें.
आवाज उठाएं
अकसर यौन उत्पीड़न का शिकार हुए बच्चे व बच्चियां डर कर चुप रह जाते हैं, चूंकि उन्हें डर होता है कि उन्हें मारा-पीटा जायेगा या उन पर कोई विश्वास नहीं करेगा. सो, यह जरूरी है कि आप कुछ भी गलत होने पर आवाज उठाएं. समाज क्या सोचेगा, इसकी फिक्र न करें. आपके बच्चे की फिक्र आपकी पहली जिम्मेवारी है.
ट्यूशन व स्कूल में भी दें ध्यान
अब बच्चों के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. स्कूल्स व ट्यूशन में भी बच्चों का गलत फायदा उठाने की खबरें सुनने को मिल रही हैं. ऐसे में अपने बच्चे के स्कूल के टीचर्स पर भी कड़ी निगरानी रखें. अगर टीचर घर आकर ट्यूशन पढ़ा रहे हैं, तो बच्चे को उनके साथ छोड़ कर कहीं बाहर न जाएं. अपनी मौजूदगी दर्शाती रहें, ताकि कोई भी गलत कदम उठाने की कोशिश न करे.
यदि चूक हो चुकी है तो..
यदि किसी चूक के चलते आपका बच्चा यौन शोषण का शिकार हो चुका है, तो यह बेहद जरूरी है कि पहले आप उसका मनोबल बढ़ाएं. ताकि वह कोई और गलत कदम न उठाये. उसकी बात को समङों और तुरंत एक्शन लें.
बाल यौन शोषण एक ऐसा मुद्दा है, जिसकी जानकारी बच्चों को होना बेहद जरूरी है. अकसर देखा जाता है कि घर में ही आपके बच्चे शोषित हो रहे होते हैं और उनका शोषण करनेवाला भी परिवार का ही कोई सदस्य होता है. इसी के चलते घर पर भी बच्चों की सुरक्षा उतनी ही जरूरी है जितनी की बाहर. – आमिर खान
कल्कि कोचलीन ने हाल ही में यह खुलासा किया कि उनके साथ बचपन में उनके चाचा ने यौन शोषण किया था. पामेला एंडरसन ने भी एक वेबसाइट के माध्यम से ऐसी ही आपबीती लोगों तक पहुंचायी. फिल्म मॉनसून वेडिंग में भी इस समस्या को बेहतरीन तरीके से चित्रित किया गया है.