15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी प्रमाण पत्र से ली छात्रवृत्ति

रांची: विभिन्न संस्थानों के सात विद्यार्थियों ने फरजी आय प्रमाण पत्र देकर छात्रवृत्ति हासिल कर ली है. जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जांच के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सोमवार को कुछ विद्यार्थियों को फोन पर ही फटकार लगायी. उन्होंने हिदायत दी कि अगर पैसा जमा नहीं […]

रांची: विभिन्न संस्थानों के सात विद्यार्थियों ने फरजी आय प्रमाण पत्र देकर छात्रवृत्ति हासिल कर ली है. जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जांच के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सोमवार को कुछ विद्यार्थियों को फोन पर ही फटकार लगायी. उन्होंने हिदायत दी कि अगर पैसा जमा नहीं करेंगे तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इन विद्यार्थियों की सूची तैयार कर ली गयी है.

इनसे राशि वसूली की जायेगी. इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सारे विद्यार्थियों से राशि वसूलने का निर्देश दिया है. सारे विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के नाम पर 50 हजार रुपये लिये हैं. वहीं कुछ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी गयी है. जिनकी छात्रवृत्ति रोकी गयी है उनमें साईं नाथ विवि के दानिश इकबाल भी शामिल है.

मिली थी शिकायत
कल्याण विभाग को फरजीवाड़े की शिकायत पहले भी मिली थी. इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों को पत्र भेज कर सारे दस्तावेजों की जांच का आदेश दिया था. जिसके आलोक में उक्त कार्रवाई की गयी है.

दो साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति
कई विद्यार्थियों को दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है.सोमवार को कई विद्यार्थी जिला कल्याण पदाधिकारी से इस संबंध में जानकारी ले रहे थे. इस पर नीरज कुमारी ने बताया कि वर्ष 2012-13 के लिए राशि खत्म हो चुकी है.
पैसा कहां जमा करना होगा?
जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने जब इनमें से कुछ विद्यार्थियों से फोन पर बात की और कहा कि आपने फरजी तरीके से आय प्रमाण पत्र देकर छात्रवृत्ति ले ली है. तब विद्यार्थी डर गये. कुछ ने तो तुरंत कहा कि मैम पैसा कहां जमा करना है?
57 हजार आवेदन मिले
छात्रवृत्ति के लिए कुल 57 हजार आवेदन आये थे. इनमें 10 हजार आवेदन कागजातों की कमी के कारण अस्वीकृत कर दिया गया था. जबकि, 44 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है.
जांच के दौरान मामला पकड़ में आया है. विद्यार्थियों द्वारा जमा किये गये सारे दस्तावेजों की जांच की जा रही है. संभावना है कि और भी फरजी प्रमाणपत्र पकड़े जायेंगे. इसके लिए उचित कार्रवाई की जा रही है. नीरज कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें