जसीडीह: जसीडीह थाना अंतर्गत संथाली मुहल्ला के पंचमुखी चौक के समीप एक मकान के कुआं में सोमवार को एक डाक कांवरिया (50) की लाश मिली. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय और विजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे व कुआं से लाश को बाहर कर कब्जे में किया. एएसआइ श्री पांडेय ने बताया कि कांवरिया सफेद रंग का गंजी और हाफ पेंट पहना हुआ था.
गंजी में पवन कुमार लिखा था और पता पानी से मिट गया था जबकि उसकेपॉकेट से 1150 रूपये और एक छोटा डायरी मिला. डायरी में कई मोबाइल नंबर लिखा था.
एक नंबर पर संपर्क करने पर जानकारी मिली कि पवन कुमार का पिता का नाम स्व भगवान दास,अब्दुलपुर नगर पंचायत, थाना रफीकगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार) है. उन्होंने कहा कि पवन कुमार की मृत्यु के बारे में छानबीन की जा रही है. मृतक पवन के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गयी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया. वहीं परिजनों के सूचना देने पर कांवर लेकर देवघर आ रहा पवन कुमार का भतीजा रोहित कुमार मौके पर पहुंच गया है.