खूंटी: खूंटी-अंगराबाड़ी पथ के बनई नुदी पुल पर 28 जुलाई को एक ट्रक (जेएच01यू-0408) की चपेट में आकर रांची के दो कांवरियों की मौत हो गयी. मृतकों में जितेंद्र कुमार साव (पिता महेंद्र सिंह) व चंदन प्रमाणिक (पिता स्व रवींद्र प्रमाणिक) शामिल हैं.
दोनों रांची के शिवाजी लेन, हरमू रोड के रहनेवाले थे. दोनों शवों का पोस्टमार्टम खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. मुरहू पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक व खलासी भाग निकले. जितेंद्र कुमार एवं चंदन प्रमाणिक 27 जुलाई की रात एक यात्री वाहन से रांची से बाबा आम्रेश्वरधाम अंगराबाड़ी जलाभिषेक के लिए निकले थे. रात करीब 12 बजे कांवर उठाने के लिए वे जैसे ही बनई पुल पर वाहन से उतरे, विपरीत दिशा से एक आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
जितेंद्र कुमार संत पॉल कॉलेज रांची व चंदन प्रमाणिक संत जेवियर कॉलेज में इंटर का छात्र था. चंदन प्रमाणिक घर का इकलौता संतान था. अब घर के केवल उसकी मां बची है. सड़क दुर्घटना में दोनों के मारे जाने की सूचना मिलने पर दोनों के परिजन रांची से खूंटी सदर अस्पताल पहुंचे. पीड़ित परिवार को झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने दो हजार रुपये दिये, जबकि मुरहू थानेदार प्रवीण कुमार झा ने शव ले जाने के लिए वाहन एवं तेल की व्यवस्था अपनी ओर से की.
इधर, बनई नदी पुल पर दो कांवरियों को कुचलने के बाद उक्त ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक पर पेटियों में बीयर की बोतलें लदी थी. उधर से गुजर रहे लोगों के हाथ बीयर की बोतलें लग गयी. बीयर की कई पेटियां गायब कर दी गयी.