नयी दिल्ली: इंटरनेट से शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. लोग इंटरनेट से ऑनलाइन खरीदारी को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. घर बैठे एक क्लिक पर समान खरीदने की आदत भी जोर पकड़ती जा रही है. वैश्विक ई कामर्स कंपनी अमेजन इंडिया जल्द से जल्द सामान पहुंचाने की अपनी कोशिशों के तहत देश में पांच नये आपूर्ति केंद्र खोलेगी.कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि उसे फ्लिपकार्ट व स्नैपडील जैसी कंपनियों से कडी प्रतिस्पर्धा मिल रही है.
इस अमेरिकी कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसके दो केंद्र (फुलफिलमेंट सेंटर) पहले ही मुंबई व बेंगलूर में है. पांच नये केंद्रों से उसकी कुल क्षमता लगभग दोगुनी हो जाएगी. बयान में कहा गया है कि अमेजन सेलर सर्विसेज इंडिया पांच नये केंद्र दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, तवाडू (गुडगांव) में खोलेगी. बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी ऑनलाइट शॉपिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में कंपनी अपने विस्तार के लिए कई शाखाएं खोलने का मन बना रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.