संवाददाता,रांची रातू रोड स्थित कमलाकांत रोड निवासी एक महिला ने अपने पति अनिकेत शर्मा, सास मुक्ता देवी, ससुर अजय शर्मा, ननद श्वेता शर्मा व देवर अभिषेक शर्मा व अभिजीत शर्मा पर दो लाख रुपये दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नारी शक्ति की पहल पर सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला के अनुसार 14 नवंबर 2013 को उसकी शादी माइंस कॉलोनी, डकरा निवासी अनिकेत शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद बिजनेस करने के लिए दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी. ससुराल वालों को रुपये देने के बाद भी महिला को प्रताडि़त किया जाता रहा. महिला के अनुसार उसके पति का संबंध एक लड़की से भी है. इस कारण उसे परेशान किया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.