हेडिंग ::: झारखंड में पूर्ण बहुमत लाने का लिया संकल्पसरला बिरला स्कूल परिसर में भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशालाप्रदेश, जिला व मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं से नेता हुए रू-ब-रूवरीय संवाददाता, रांची/नामकुमलोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बहुमत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड में भी पूर्ण बहुमत लाने का संकल्प लिया. जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनावों से पूर्व पार्टी आलाकमान के दिशा निर्देशों को जारी करने के उद्देश्य से रविवार को सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल परिसर में भाजपा के विभिन्न स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर भाजपाइयों ने पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास के नारे पर काम करने का निर्णय लिया. जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार : अर्जुनपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत देश में पहली बार गैर कांग्रेसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. अगर हम सब ठान लें तो झारखंड में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. सरकार की नकारात्मक सोच ने राज्य को सभी मोरचे पर पीछे धकेल दिया है. इस सरकार में गरीबों के हितों की उपेक्षा हो रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता राजनीति में परिवारवाद को नकार चुकी है. जिस तरह केंद्र में मां बेटे की सरकार को लोगों ने दरकिनार किया, वैसे ही झारखंड में बाप बेटे की सरकार की होगी. श्री दास ने कुरसी के लिए हर स्थिति में समझौता करने वाली क्षेत्रीय पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया और इन्हें सत्ता से दूर करने की बात कही. पार्टी के मंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि बहुमत हमारी प्राथमिकता है. इसे लेकर भाजपा कोई समझौता नहीं करेगी. पार्टी राज्य में हर सीट पर अपने सबसे प्रबल दावेदारों को उतारेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं का तैयार होगा डाटाबेस आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत लाने के लिए पार्टी के सांसद ओम बिड़ला ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिये. इसमें बूथ स्तर तक के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के फोटो सहित डाटाबेस तैयार करने, हर वर्ग और जाति के लोगों को पार्टी में शामिल कराने और बूथ वार मतदाताओं की संख्या का विश्लेषण कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया. काम करें, टिकट घर पहुंच जायेगाकार्यशाला में मौजूद कार्यकर्ताओं को टिकट के लिए परेशान नहीं होने की सलाह दी गयी है. कहा गया कि काम करें, टिकट घर पहुंच जायेगा. कार्यशाला को राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान, लुइस मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय, दुखा भगत, अभयकांत, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास के नारे पर काम करेगी भाजपा
हेडिंग ::: झारखंड में पूर्ण बहुमत लाने का लिया संकल्पसरला बिरला स्कूल परिसर में भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशालाप्रदेश, जिला व मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं से नेता हुए रू-ब-रूवरीय संवाददाता, रांची/नामकुमलोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बहुमत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड में भी पूर्ण बहुमत लाने का संकल्प लिया. जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement