संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र संघ ने फिर से गाजा मे संघर्ष विराम की अपील के लिये बैठक की. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा में तत्काल मानवीय संघर्षविराम लागू करने के लिए इस्राइल और हमास ने एक अत्यावश्यक अपील जारी करने पर सहमती जतायी है.
हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष में 1,030 से अधिक फलस्तीनी और 43 इस्राइली सैनिक मारे गए हैं.हासिल किए गए बयान के मसौदे में तत्काल और बिना शर्त मानवीय युद्धविराम के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया गया है और सभी पक्षों से ईद के अवसर पर युद्धविराम को स्वीकार करने और पूरी तरह लागू करने का आग्रह किया गया है.
राजनयिकों ने कहा कि सुरक्षा परिषद को आधी रात को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आज 4 बजे सभी 15 सदस्य देशों के साथ बैठक करनी है जिसमें अरब देशों के समर्थन से जॉर्डन द्वारा लाए गए बयान की पुष्टि किए जाने की उम्मीद है.
बयान में जोर दिया गया है कि मानवीय युद्धविराम से अत्यावश्यक सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी क्योंकि लडाई में मरने वालों की संख्या लगातार बढ रही है. युद्ध आज तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया.