ग्लास्गो : युवा निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने रजत जबकि मोहम्मद असब ने कांस्य पदक जीता, जिससे भारतीय निशानेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की प्रतियोगिताओं के चौथे दिन रविवार को दो और पदक जीते. 22 वर्षीय श्रेयसी ने महिला डबल ट्रैप स्पर्द्धा में रजत पदक जीता को राष्ट्रमंडल खेलों में उनका पहला पदक है.
कॉमनवेल्थ गेम्स:पहली बार बिहार की बेटी को पदक
भारत ने अब तक 19 पदक जीते हैं, जिसमें निशानेबाजों ने सर्वाधिक नौ पदक हासिल किये हैं. मोहम्मद असब ने भी भारतीय निशानेबाजी टीम को जश्न मनाने का मौका दिया, जब उन्होंने बैरी बुडोन सेंटर में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्द्धा का कांस्य पदक जीता.
रविवार के दो पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 19 हो गई है जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल है. भारत ने पदक तालिका में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया 19 स्वर्ण, 14 रजत और 21 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. इंग्लैंड 18 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान हैं.