आद्रा: सीपीआइ-एमएल (माओवादी) ने सोमवार से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. इस घोषणा को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है. इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 30 जुलाई को पुरुलिया पहुंच रही हैं.
वह 31 जुलाई को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगी तथा लालपुर के टेलीफोन खेल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोमवार से रविवार तक नेताओं व पार्टी कर्मियों के बलिदान की याद में शहीद सप्ताह मनाया जायेगा. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी समर्थकों व ग्रामीणों की भागीदारी होगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन होगा.
इसमें जनता के हित में संग्रामी आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया जायेगा. पुलिस की गतिविधियों को सीमित रखने के लिए पूरे सप्ताह के लिए राज्य में आंदोलन होगा. माओवादियों के शहीद सप्ताह के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन के स्तर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. स्थानीय पुलिस व सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. संभावना है कि माओवादी मौका मिलने पर कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं.