14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार जवानों को तीन माह से वेतन नहीं

रांची : सैप (स्टेट ऑग्जलरी पुलिस) की दो बटालियन (करीब 1000 जवान) के जवानों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है. 31 मई को जवानों का कांट्रेक्ट खत्म हो गया था, जिसके बाद भी उनसे ड्यूटी ली जा रही है. जवानों से कहा गया कि कांट्रेक्ट रीन्यूअल हो जायेगा. पुलिस मुख्यालय ने […]

रांची : सैप (स्टेट ऑग्जलरी पुलिस) की दो बटालियन (करीब 1000 जवान) के जवानों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है. 31 मई को जवानों का कांट्रेक्ट खत्म हो गया था, जिसके बाद भी उनसे ड्यूटी ली जा रही है. जवानों से कहा गया कि कांट्रेक्ट रीन्यूअल हो जायेगा.

पुलिस मुख्यालय ने इस सिलसिले में सरकार को प्रस्ताव भी भेजा. लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी कांट्रेक्ट रीन्यू नहीं किया गया है. इस कारण उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा है.

पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे जवान : टाटीसिल्वे स्थित जैप-दो में रह रहे सैप के जवान करीब दो माह पहले पुलिस मुख्यालय पहुंच गये थे. जवानों ने अधिकारियों से अनुरोध किया था कि या तो उनका कांट्रेक्ट रीन्यूअल कर दिया जाये या फिर बकाया देकर उन्हें मुक्त कर दिया जाये.उस वक्त भी पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने जवानों से कहा था कि जल्द ही कांट्रेक्ट रीन्यूअल कर दिया जायेगा.

फोर्स की कमी को लेकर की गयी थी नियुक्ति: झारखंड में पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए सरकार ने सेना से सेवानिवृत्त जवानों को कांट्रेक्ट पर नियुक्त करने के निर्णय लिया था. इसके तहत सेना के सेवानिवृत्त जवानों को नियुक्त किया गया. सैप में नियुक्त जवानों को आधुनिक हथियार दिये गये. कई मौकों पर सैप के जवानों ने बेहतर काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें