जेल से रिहा होने के बाद बोले मुन्ना शुक्ला
मुजफ्फरपुर : जेल से रिहा होने के बाद पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वे नीतीश कुमार के साथ हैं. शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उनका नाम बाहुबली दिया था.चुनाव के समय जदयू से कुछ सैद्धांतिक मतभेद हुआ था. वैशाली से अन्नु शुक्ला को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी थी, जिसको लेकर वह निर्दलीय के रूप में लड़ी. इसके बावजूद नीतीश कुमार में विश्वास करता हूं और उनके साथ हूं.
जेल से रिहा होने की बात पर श्री शुक्ला ने कहा कि न्याय की जीत हुई है. जेल जाने के बाद भी उन्हें न्याय व न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा था. उम्मीद थी कि आज न कल न्याय मिलेगा और ऐसा ही हुआ. अपने समर्थकों के बीच आने पर बहुत खुशी मिली है. जनता के सुख-दु:ख में शामिल रहूंगा.