आरा : भोजपुर जिले में शनिवार को एक बस और एक जीप के बीच टक्कर होने पर जहां चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य घायल हो गये. उदवंतनगर पुलिस थाना के प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना एकौना गांव के पास हुई जब बस साहर से आरा जा रही थी, जबकि जीप आरा से बेलौर जा रही थी.
दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच भेज दिया गया, जबकि सात अन्य को आरा में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.