13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा पर केस चलाने की मिली मंजूरी!

वाशिंगटन:अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की रूल्स कमेटी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ सत्ता के दुरूपयोग से संबंधित एक मामले में मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस पर प्रतिनिधि सभा में मतदान होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूल्स कमेटी ने चार के मुकाबले सात मत से इस प्रस्ताव को […]

वाशिंगटन:अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की रूल्स कमेटी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ सत्ता के दुरूपयोग से संबंधित एक मामले में मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस पर प्रतिनिधि सभा में मतदान होगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूल्स कमेटी ने चार के मुकाबले सात मत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. प्रतिनिधि सभा में इस पर अगले सप्ताह मतदान कराये जाने की संभावना है. ओबामा के खिलाफ मुकदमे के इस प्रस्ताव को रूल्स कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद प्रतिनिधि सभा और सरकार के बीच विवाद बढ़ गया है.

रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि मुकदमे का उद्देश्य ओबामा के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सुधार विधेयक के क्रि यान्वयन से संबंधित नीति में परिवर्तन को लेकर कांग्रेस में गतिरोध पैदा करने के लिए राष्ट्रपति की जिम्मेदार तय करना है. इस बीच, ओबामा और कांग्रेस के डेमोक्र ेट सदस्यों ने इसे चुनावी साल में राजनीतिक हथकंडा करार दिया है. मुकदमे में खास तौर पर उस प्रावधान में देरी करने के ओबामा के निर्णय पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसके अनुसार नियोक्ताओं के लिए कर्मचारियों का बीमा कराना आवश्यक होगा.

रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि ओबामा 2015 तक प्रावधान को लंबित रख कर सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं. अगर प्रतिनिधि सभा मुकदमा करने की मंजूरी दे देती है, तो इस पर आगे फैसला संघीय न्यायाधीश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें