25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसी व सर्जेट भी करते थे सलाम

पुलिस को झांसा देनेवाला नटवरलाल गिरफ्तार कोलकाता : कोलकाता पुलिस के इतिहास में अब तक के सबसे अनोखे ठगबाज को शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया है. यह ऐसा ठगबाज था जो महानगर के थाना प्रभारियों को धमका कर उन्हें दहशत में डालकर उनसे अपना काम निकलवाता था. एक प्रमोटर से रुपये लेने के बावजूद […]

पुलिस को झांसा देनेवाला नटवरलाल गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के इतिहास में अब तक के सबसे अनोखे ठगबाज को शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया है. यह ऐसा ठगबाज था जो महानगर के थाना प्रभारियों को धमका कर उन्हें दहशत में डालकर उनसे अपना काम निकलवाता था.

एक प्रमोटर से रुपये लेने के बावजूद उसका काम नहीं करने के कारण तंग आकर एक प्रमोटर ने इस व्यक्ति के खिलाफ गरफा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

थाने के अधिकारियों ने बताया कि जब उससे प्राथमिक पूछताछ की तब जाकर चौंकाने वाला यह खुलासा सामने आया. गिरफ्तार आरोपी का नाम डॉक्टर शेखर रंजन गांगुली (58) है.

वह खुद को कोलकाता पुलिस का चीफ मेडिकल ऑफिस ऑफ हेल्थ डिपार्टमेंट (सीएमओएच) बताकर लोगों से रुपये वसूलता था. लेकिन ना हीं हकीकत में वह कोई डॉक्टर है और ना हीं वह कोई पुलिस अस्पताल का मेडिकल अधिकारी है.

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गरफा थाने में गत दिसंबर महीने में एक प्रमोटर ने शेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने रुपये लेने के बावजूद काम नहीं करने का आरोप लगाया. मामले की जांच में पुलिस जुटी तब से वह आरोपी फरार था. शिकायत के सात महीने बाद पुलिस को इस आरोपी के इएमबाइपास के पास मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

खुलासे के बाद पुलिस के उड़े होश

थाने के अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी मूलत: चितरंजन के रुपनारायणपुर का रहने वाला है. दक्षिण कोलकाता में किराये के एक फ्लैट में रहकर वह ठगी का यह धंधा चला रहा था. प्राथमिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता पुलिस अस्पताल का मुख्य मेडिकल अधिकारी बताकर महानगर के सभी थाना प्रभारियों में अपनी अलग पहचान बना चुका था. वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छी पहुंच का धौंस दिखा कर वह थाना प्रभारियों को दहशत में रखकर उनसे अपना काम निकाला करता था.

पैदल ही निकलता था

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि अन्य निचले स्तर के पुलिस कर्मियों में अपनी पहचान बनाने के लिए वह आये दिन सड़कों पर पैदल हीं निकलता था. रास्ते में दिखने वाले थाना प्रभारियों के सामने उनके सब इंस्पेक्टर को फटकार लगाकर उनसे खुद की सलामी लेता था. इसे देख कर लोग उससे पहचान बनाने को व्याकुल रहते थे. इसी बहाने लोगों से उनका काम करवाने के बदले अच्छी रकम वसूल लेता था. उधर उसी काम को उन थाना प्रभारियों से करवा लेता था.

अधिकारियों का कहना है कि बड़ी घटना से अनजान महज एक ठगी के मामले में इसे उन्होंने गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस अस्पताल में फोन करने पर इसके पीछे के पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस को इसके पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें महानगर के प्राय: सभी थाना प्रभारी, सर्जेट व अन्य पुलिस कर्मियों के मोबाइल नंबर उसमें मौजूद है. आरोपी को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें