धनबाद: पीएमइजीपी(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) को लेकर उद्योग विभाग में दलालों का जमावड़ा लगने लगा है. लोन पास कराने से लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तक का ठेका दलाल ले रहे हैं. यहां तक कि दलालों ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए दीवार पर इश्तेहार भी चिपका दिया है. पीएमइजीपी के तहत जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 288 नये उद्योग लगाने का लक्ष्य है. इसके लिए पीएमइजी के तहत अधिकतम 25 लाख तक लोन का प्रावधान है. जिला उद्योग केंद्र में आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है. 31 जुलाई तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है.
कागजात दिखाने के बाद ही दिये जा रहे हैं फार्म : दलालों की सक्रियता को देखते हुए उद्योग विभाग ने नया फरमान जारी किया है. कागजात देखने के बाद ही लाभुकों को फार्म दिया जा रहा है. विभागीय जानकारी के मुताबिक 288 के लक्ष्य के तीन गुणा तक ही फार्म देना है. इसमें दो गुणा आवेदन बैंक को भेजने का प्रावधान है.
बैंक ने लौटायी फूड प्रोसेसिंग की फाइल : फूड प्रोसेसिंग के लिए उद्योग विभाग ने तीन लाभुकों की सूची बैंक भेजी थी. लेकिन बैंक ने तीनों लाभुकों के आवेदन को सीधे लौटा दिया. जिले में तीन फ्लावर मिल लगाने की योजना थी. लेकिन बैंक से सहयोग नहीं मिलने से योजना खटाई में चला गया.