14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ही कर सकती है विकास: सुदेश महतो

टंडवा: चतरा के टंडवा प्रखंड स्थित चुंदरू धाम में गुरुवार को आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो भी शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन सुदेश महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि राज्य का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, वह अब तक पूरा नहीं हो […]

टंडवा: चतरा के टंडवा प्रखंड स्थित चुंदरू धाम में गुरुवार को आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो भी शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन सुदेश महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि राज्य का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है़ आजसू ही राज्य का विकास कर सकती है.उन्होंने क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम लेते हुए कहा कि ये कंपनियां झारखंड की पहचान बनी परंपरा, भाषा व संस्कृति को मिटाना चाहती हैं़ इसे आजसू बरदाश्त नहीं करेगी़

श्री महतो ने कहा कि झारखंड राज्य में कोयला व आयरन की प्रचूरता होते हुए भी यहां के लोग गरीब हैं़ उन्होंने कहा कि विस्थापन का अधिकार लोगों को मिलेगा़ इसके लिए आजसू आम लोगों के साथ है़ उन्होंने विधानसभा की ओर इशारा करते हुए कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग इस बार आजसू पर विश्वास करें. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर श्री महतो का स्वागत किया. कार्यक्रम को देवचरण भगत, रोशन लाल चौधरी, साबी देवी, मनोज चंद्रा, विकास राणा आदि ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज साव, जागेश्वर दास, रंजीत, नंदा थापा, मनोज आदि ने अहम भूमिका निभायी़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव साव ने की व संचालन लखन साव ने किया़

32 लोगों ने थामा आजसू का दामन : इस दौरान विभिन्न दलों से जुड़े 32 लोगों नेआजसू की सदस्यता ग्रहण की़ सुदेश महतो ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया़ शामिल होने वालों में मुख्य रूप से नकुल तिवारी, बबलू, रामबृंद नायक, राम प्रसाद साहू, आदित्य ठाकुर, संजय यादव, मोहन महतो, जलेशर महतो, जयनाथ महतो, गुरुदयाल साव, रामेश्वर,चितन आदि हैं.

कार्यकर्ता एजेंट नहीं, विकास का दूत बनें
आजसू पार्टी का चतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बान सिंह मैदान में गुरुवार को हुआ़ मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो थ़े श्री महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एजेंट नहीं, विकास का दूत बनें़ गुणवत्ता को पहचानें व स्वच्छ लोकतंत्र की लकीर खीचें़ उन्होंने हेमंत सरकार को दिशाहीन बताते हुए कहा कि यह सरकार विकास नहीं, सिर्फ घोषणा करती है. उन्होंने कहा कि जोरी की सड़क जजर्र हो चुकी है. यहां के नेताओं को जनता की चिंता नहीं है. ऐसे नेता जनता के पास जाने का अधिकार खो चुके है़ं उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करने को कहा. श्री महतो ने कहा कि यहां के किसान राजनीतिक शोषण के शिकार हो रहे है़ं यहां की मां और माटी की प्रतिष्ठा राजनीतिक स्वार्थ के कारण दावं पर लगी है़ इस मौके पर चतरा विस प्रभारी अशोक गहलौत ने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है. मौके पर बरही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी साबी देवी, प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत, इंद्रदेव यादव, विनोद चंद्रवंशी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें