कुटुंबा (औरंगाबाद) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अंबा थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में पुलिस इंस्पेक्टर केदारनाथ सिंह (कटिहार में पदस्थापित) का घर बम से उड़ा दिया और आग लगा दी.
इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस इंस्पेक्टर के परिजनों को बेरहमी से पीटा और उन्हें घर से बाहर निकाल कर तब तक बंधक बनाये रखा, जब तक पूरा मकान राख नहीं हो गया. एक तरफ नक्सली घर को ध्वस्त कर रहे थे, दूसरी तरफ इंस्पेक्टर के भाई रणविजय सिंह, उनकी पत्नी, बेटी, बेटा यशवंत सिंह व मौसेरे भाई की पत्नी रीना देवी रो-बिलख रहे थे.
घर जलाने के बाद नक्सलियों ने यशवंत सिंह के हाथ में एक परचा थमाया और कहा कि इसे अपने एसपी को दे देना. नक्सली इस घटना को मदनपुर घटना के विरुद्ध की गयी कार्रवाई बता रहे थे. जाते-जाते नक्सलियों ने बिहार के सभी दारोगा के घर ध्वस्त करने की बात भी कही.