झुमरीतिलैया : जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो में क्षेत्रीय स्तर की दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. इस प्रतियोगिता में पटना संभाग के छह कलस्टर की टीमें शामिल हो रही हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीओ सुनील कुमार ने की. प्रतियोगिता में पटना ए, पटना बी, रांची ए, रांची बी, कटिहार ए व कटिहार बी की टीम शामिल हो रही हैं.
प्राचार्या स्वास्तिका कुंद ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ा कर उनका सर्वागीण विकास करना है. एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि नेशनल गेम में हम काफी पिछड़े हुए हैं.
उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को कहा. संचालन एजाज खान ने किया. मौके पर शरद कुमार, शोभा रानी, प्रमोद कुमार, भरत शर्मा, पंकज कुमार, रामायण पासवान, रविशंकर प्रसाद, श्रुति मिश्र, नंद कुमारी, मुखिया महेश यादव आदि थे.
पहले दिन का परिणाम
खेल के पहले दिन लड़कों की टीम से अंडर-14 में कटिहार बी को 20 प्वाइंट, पटना ए को 10, रांची बी को 17 व पटना बी को एक प्वाइंट मिले. वहीं अंडर-17 में रांची बी को 27, कटिहार बी को 9, रांची ए को 14 व पटना बी को चार प्वाइंट मिले.
अंडर-19 में पटना ए को 11, पटना बी को दो, रांची ए को 15, कटिहार ए को 10, लड़कियों की टीम में अंडर-14 से रांची बी को दस, पटना बी को दो, अंडर-17 में कटिहार ए को 8, पटना बी को 2, अंडर 19 में रांची बी को 13, कटिहार बी को 2 प्वाइंट मिले.