सिलीगुड़ी: भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक आगामी छह सितंबर को सिलीगुड़ी में होगी. इस बैठक में केंद्रीय व राज्य स्तर के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. यह जानकारी आज भाजपा के प्रांतीय इकाई के महासचिव विश्वप्रिय रायचौधरी ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यकारिणी की बैठक दो दिनों तक आयोजित होगी.
इस बैठक में पूरे राज्य से 400 से भी अधिक कार्यकारिणी कमेटी के भाजपा सदस्यों के मौजूद रहने की संभावना है. इस बैठक को सफल बनाने के लिए कई कमेटी गठित की गयी है और कार्यकारिणी की बैठक के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. श्री चौधरी ने आगामी सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव व महकमा परिषद के चुनाव को लेकर भी भाजपा द्वारा पार्टी को संगठित रूप से और मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया.
उन्होंने चुनाव को लेकर वार्ड, प्रखंड व बूथ स्तर पर पार्टी द्वारा चुनाव की तैयारी किये जाने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन को लेकर पूरे 47 वार्डों को ब्लॉक स्तर पर तीन भागों में विभक्त किया जायेगा. इन तीनों ब्लॉकों को लेकर तीन कमेटियां गठित की गयी है.
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रांतीय सचिव रवींद्र नारायण चौधरी, जलपाईगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष दीपेन प्रामाणिक, सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथींद्र बोस, महासचिव नंदन दास व गणेश दास ने भी अपने विचार रखे.