कई विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से एक शिव सेना सांसद की ओर से महाराष्ट्र सदन में एक मुसलमान कर्मचारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार की जांच कराने की मांग की है.
यह घटना 17 जुलाई की है. एक निजी चैनेल की ओर से जारी फ़ुटेज में शिव सेना सांसद राजन विचारे को दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन की कैंटीन के मैनेजर मोहम्मद अरशद के मुँह में रोटी ठूंसते हुए दिखाया गया है.
दोबार न हो घटना
सासंदों ने अपने पत्र में लिखा है, ”हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए आप इस मामले की जाँच के आदेश दें और सरकार को तत्काल इसकी जांच और ज़रूरी कार्रवाई करने के निर्देश दें, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस संबंध में जब कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पत्र लोकसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया है.
पत्र पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के अलावा, राकांपा नेता तारीक़ अनवर, राजद के जयप्रकाश नरायण यादव, माकपा के पी करुणाकरन, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, आईयूएमल के ईटी मोहम्मद, केरल कांग्रेस-एम के जोशे के मणि ने दस्तख़त किए हैं.
पत्र में सांसदों ने कहा है,” इस घटना पर विवाद बढ़ गया है और इस बर्बर घटना का पीड़ित एक मुसलमान है, जो कि रमज़ान के दौरान रोज़ा रखे हुए था.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)