सिलीगुड़ी: इंसेफ्लाइटिस से मुकाबला करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार राज्य सरकार को पूरा सहयोग करेगी. केंद्र के निर्देश पर पुणे से मेडिकल एक्सपर्ट टीम पहले ही बंगाल पहुंच चुकी है. पूरे उत्तर बंगाल के प्रभावित इलाकों का दौरा कर यह टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है. एक और टीम कल पहुंचने वाली है.
यह टीम पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा कर इस महामारी का जायजा लेगी. यह कहना है भाजपा के प्रांतीय इकाई के महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी का. वह आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इंसेफ्लाइटिस के मुद्दे पर जहां राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की, वहीं राजनैतिक पार्टियों व राजनेताओं से इस महामारी पर राजनीति न करने की अपील की और साथ मिल कर इस महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य व जिला कमेटी एक साथ मिल कर पूरे उत्तर बंगाल के प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं और रिपोर्ट केंद्रीय कमेटी को भेजी जा रही है. श्री चौधरी ने कहा कि जल्द ही भाजपा पूरे उत्तर बंगाल में स्थानीय कमेटियों द्वारा इस महामारी को लेकर लोगों में जनजागरूकता अभियान फैलाने की शुरूआत करेगी.