<p>बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने आने वाली फिल्‍म ‘मर्दानी’ में पुलिस की भूमिका में दिखने वाली है. प्रदीप सरकार द्वारा निदेशित इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदार में रानी मुखर्जी, जीशु सेनगुप्‍ता और ताहिर भासिन हैं. खबर यह आ रही है कि इस फिल्‍म के लिए रानी ने नेश्‍नल ऐंथम के लिए विडियो सूट कीया है. यह विडियो सूट उन्‍होंने असली पुलिसकर्मी के साथ मिलकर कीया है. फिल्‍म के एक सीन में रानी को नेश्‍नल ऐंथम गाते दिखाया गया है.</p> <p>’महिला पुलिस बल के साथ नेश्‍नल ऐंथम की सूटिंग करना रानी के लिए गौरव की बात है. भारत की महिला शक्ति को एक साथ मिलकर इस तरह से नेश्‍नल ऐंथम को गाते सुनना आपको गर्व से खडा कर देगा और भारत की असली महिला शक्ति को सलाम करने के लिए प्रेरित करेगा’. फिल्‍म के निर्देशक प्रदीप सरकार ने बातचीत में कहा­.</p> <p>इस विडियो को इस शुक्रवार को सलमान की ईद रिलीज फिल्‍म ‘किक’ के रिलीज के बाद मल्टिप्‍लैक्‍सेज में दिखाया जायेगा. गौरतलब है कि फिल्‍म के निर्माता रानी के पति आदित्‍य चोपडा हैं.फिल्‍म में रानी ऐसी पुलिस ऑफिसर बनी हैं जो ह्यूमेन ट्रैफिकिंग का भांडाफोड करने मे लग जाती है.</p> <p> </p> <p> </p> <p> </p> <p> </p> <p> </p> <p> </p>
Advertisement
रानी ने शुट किया ”मर्दानी” ऐंथम
<p>बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने आने वाली फिल्‍म ‘मर्दानी’ में पुलिस की भूमिका में दिखने वाली है. प्रदीप सरकार द्वारा निदेशित इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदार में रानी मुखर्जी, जीशु सेनगुप्‍ता और ताहिर भासिन हैं. खबर यह आ रही है कि इस फिल्‍म के लिए रानी ने नेश्‍नल ऐंथम के लिए विडियो सूट कीया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement