नयी दिल्लीः सी-टैट को लेकर उठे विवाद और छात्रों के धरना प्रदर्शन के बावजूद आज यूपीएससी ने घोषित किया कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की परीक्षा पूर्व घोषित तिथि अर्थात 24 अगस्त को ही होगी. यूपीएससी ने अपने वेबसाइट में ए़डमिट कार्ड भी जारी कर दिया है.
इसे यूपीएससी की वेबसाइट http://upsconline.nic.in/eadmitcard/ से डाउनलोड किया जा सकता है.
गौरतलब है कि सीटैट को लेकर परीक्षार्थियों के विरोध और धरना प्रदर्शन के बाद से यूपीएससी की इस बार की पीटी तय तारीख पर होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था. क्योंकि सरकार ने भी छात्रों के विरोध और मांग को देखते हुए सीसैट में परिवर्तन का भरोसा दिलाया था.
लेकिन अब तय सीमा में परीक्षा लेने से यह लग रहा है कि इस बार भी परीक्षार्थियों को सीटैट पैटर्न पर ही परीक्षा देनी होगी.
क्या था सीसैट का मामला यहां पढें