मैं जानना चाहता हूं कि यूपीएससी सिविल सर्विसेस की परीक्षा के लिए 11वीं और 12वीं में कौन-सी स्ट्रीम रखनी चाहिए. यह भी बताएं कि स्नातक किस विषय से करने पर आइएएस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं ?
कमलेश मकोपाध्याय, इ-मेल से
कमलेश, अकसर ऐसा देखा गया है कि अगर आपका लक्ष्य निर्धारित हो, तो उसमें सफलता पाना आसान हो जाता है. आपने इतनी कम उम्र में ही अगर अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है, तो आप अवश्य सफलता पा सकते हैं. रही बात 11वीं एवं 12वीं और स्नातक के विषयों की तो यूपीएससी सिविल सर्विसेस में सभी विषयों के लोगों ने सफलता पायी है. लेकिन आर्ट्स स्ट्रीम के लोगों का प्रतिशत सीसैट आने के पहले तक थोड़ा ज्यादा रहता था. वैसे, आपको विषयों का चयन अपनी रुचि के अनुसार करना चाहिए, न कि किसी के कहने पर. क्योंकि अगर अजरुन के हाथ में गदा और भीम के हाथ में धनुष-बाण दे दिया जाये तो उनका क्या हाल होगा. उसी तरह आप अगर अपनी रुचि से अलग कोई और विषय लेंगे, तो आपका भी यही हाल होगा.
मैं रेग्युलर बीटेक और इग्नू से बीएससी साथ-साथ कर रहा हूं. क्या इससे मुङो आगे फायदा मिलेगा ?
फरहान खान, इ-मेल से
फरहान, ये दोनों डिग्री कोर्स हैं और दो डिग्री एक साथ करने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि आगे चल कर आपकी एक ही डिग्री मान्य मानी जायेगी.
मैं इतिहास (ऑनर्स) से डिग्री कोर्स कर रहा हूं. आइएएस अफसर बनना चाहता हूं. इसके लिए कैसे तैयारी करूं ?
अमर कुमार चौधरी, अररिया
अमर, इतिहास की पढ़ाई करनेवालों ने आइएएस की परीक्षा में काफी अच्छा परिणाम दिया है. आप भी नियमित रूप से मेहनत और लगन से तैयारी करके सफलता पा सकते हैं. आपको अपनी स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ आइएएस की तैयारी, सामान्य ज्ञान, समाचार (देश-विदेश) आदि पर मेहनत के साथ-साथ अपने कम्युनिकेशन पर भी ध्यान देना होगा. आइएएस या सिविल सर्विसेस परीक्षा हर वर्ष होती है. इसमें सफल होनेवालों को आइएएस, आइपीएस, आइएफएस, आइआरएस तथा कुछ अन्य सरकारी पदों के लिए चुना जाता है. यह परीक्षा तीन स्तरों में होती है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. सामान्यत: प्रारंभिक परीक्षा मई, मुख्य परीक्षा अक्तूबर या नवंबर और इंटरव्यू अगले वर्ष फरवरी या मार्च में होता है. अपने स्नातक के विषय के हिसाब से इस परीक्षा के लिए विषय का चुनाव करें, तो तैयारी करने में मदद मिलेगी. तैयारी के लिए सबसे पहले पिछले तीन वर्षो के प्रश्न पत्रों को समय सीमा के अंदर हल करें. इससे आप अपनी क्षमता के बारे में जान सकेंगे. उसके आधार पर तैयारी के लिए दिनचर्या बनाएं. इसके साथ ही सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से न्यूजपेपर पर नजर रखें. पढ़ाई करते समय नोट्स बनाने पर जोर दें. इससे रिवीजन में बहुत मदद मिलती है. वैसे, भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सिस्टमेटिक अप्रोच बहुत लाभदायक होता है.
क्या डिस्टेंस मोड से एक साथ डिप्लोमा और एमएससी करना संभव है ?
दिलीप कुमार सक्सेना, इ-मेल से
दिलीप, आप एक डिग्री और डिप्लोमा साथ में करना चाहते हैं. यह डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से संभव है. लेकिन अगर आप दो डिग्री एक साथ करना चाहते हैं, तो आप ऐसा नहीं कर सकते.
मैं गीतकार बनना चाहता हूं. इसके लिए क्या करना चाहिए, किन चीजों की जरूरत होती है ?
रोहित कुमार, इ-मेल से
रोहित, एक अच्छा गीतकार बनने के लिए एक संवेदनशील दिल होना सबसे पहली जरूरत है. दूसरी जरूरत भाषा का ज्ञान और उस पर पकड़ होने की है. साथ ही आप में अपनी बातों को कम शब्दों में कहने की क्षमता होनी चाहिए. इसके अलावा साहित्य, काव्यों का ज्ञान होना चाहिए. अपनी लिखी हुई कविता/ गाने अपने शिक्षकों या किसी प्रोफेसर को दिखा कर उनकी राय लें. मित्रों या परिवार की प्रतिक्रिया भी जरूरी है. सब तरफ से आपको अच्छी प्रतिक्रिया मिले, तो आप इस तरफ कदम बढ़ा सकते हैं. एक बात, इसमें धैर्य की बहुत जरूरत होगी. क्योंकि सफलता मिलने में कई बार बहुत समय लगता है.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in
डॉ अनिल सेठी
मोटिवेटर एंड काउंसेलर
www.askanilsethi.com