ग्लास्गो : स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स की रंगारंग शुरूआत हुई. इस रंगारंग कार्यक्रम में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर विशेष भूमिका में दिखे. कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन रात 12:30 बजे हुआ. पिछले संस्करण का मेजबान होने के नाते भारतीय दल सबसे आगे रहा. मेजबान स्कॉटलैंड परेड में सबसे पीछे रहा. निशानेबाज विजय कुमार ने भारतीय दल की अगुवाई की. देखें तस्वीरें…
भारतीय दल ने जब मैदान में प्रवेश किया तो स्टेडियम में हिंदी गाने बजने लगे. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की आधिकारिक शुरूआत की घोषणा की. चौबीस साल के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रुप में समारोह के दौरान थे. यूनिसेफ ने दुनिया भर में बच्चों के सामने आ रही समस्यों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के साथ साझेदारी की है.
उद्घाटन समारोह के दौरान ही लगभग 100 मीटर चौडी और 11 मीटर उंची एईडी स्क्रीम सेल्टिक पार्क में लगायी गयी थी. दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 के दौरान उद्घाटन और समापन समारोह में ऐयरोस्टेट आकर्षण का केंद्र बना था जिसे करोडों की लागत से खरीदा गया था.उद्घाटन के दौरान स्काटलैंड के महान गायक और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रोड स्टीवर्ट ने अपनी प्रस्तुति दी. स्काटलैंड की गायिका सुसान बायल उद्घाटन समारोह का आकर्षण रहीं.