लाहौर:वर्ष 2008 के मुंबई हमले के सात आरोपियों के विरुद्ध सुनवाई कर रही पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने लगातार सातवीं बार बुधवार को मामले की सुनवाई स्थगित कर दी, क्योंकि जज गरमियों की छुट्टियों पर चले गये हैं. सुनवाई तीन सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
अदालत कार्यालय ने अधिसूचना जारी की कि रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश अतीकुर रहमान गर्मी की अवकाश पर चले गये हैं. इससे पहले 25 जून को सुनवाई इसलिए नहीं हो पायी थी, क्योंकि न्यायाधीश अवकाश पर थे. वैसे भी अभियोजन पक्ष के वकीलों की गैर मौजूदगी के चलते नियमित आधार पर मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
वकील नहीं हुए पेश
28 मई, चार जून, 18 जून और दो जुलाई को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील सुरक्षा चिंताओं की दुहाई देकर अदालत में पेश नहीं हुए. वकीलों ने कहा था कि उन्हें जमात-उद-दावा के कार्यकर्ताओं की ओर से कथित तौर पर धमकी मिली है. वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.
लश्कर-ए-तैयबा के जिहादियों को बनाया गया आरोपी
लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और अंजुम को मुंबई पर हमला की साजिश रचने, धन की व्यवस्था करने और पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने का आरोपी बनाया गया है. नवंबर, 2008 में इस हमले में 166 लोग मारे गये थे.