बड़गड़ (गढ़वा) : बड़गड़-मुटकी मार्ग की स्थिति जजर्र होने से इससे गुजरनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे का निशान बन गया है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
यह सड़क आवागमन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. मुटकी से सटे छत्तीसगढ़ राज्य पड़ता है. छत्तीसगढ़ के कुसमी सामरी से निकलनेवाले बॉक्साइट के परिवहन कार्य इसी मार्ग से होता है. मार्ग के जजर्र होने के कारण वर्तमान में बॉक्साइट की ढुलाई से मार्ग से बंद कर दी गयी है. ग्रामीणों ने सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक केएन त्रिपाठी से उक्त सड़क बनवाने की मांग की है.