मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बन रहा पुल
घाटशिला : घाटशिला के अमाइनगर घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 10 करोड़ 36 लाख की लागत से बन रहे पुल के स्टेजिंग बह जाने की सूचना मिली है. उक्त पुल का निर्माण रांची के केके नरसरिया ठेका कंपनी करा रहा है. पुल के स्टेजिंग के बह जाने से ठेका कंपनी को नुकसान होगा.
ठेका कंपनी के अभियंता अनंत सिन्हा ने बताया कि नदी में पानी का बहाव अधिक है. मंगलवार को अचानक नदी में पानी बढ़ गया. इससे पुल के आठ नंबर पाया का स्टेजिंग बह गया. उन्होंने कहा कि अभी वर्षा का समय है. इस समय में पुल की ढलाई के दौरान नुकसान होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. कल पुल के पाया की ढलाई के लिए स्टेजिंग की गयी थी.
अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से स्टेजिंग पानी के तेज बहाव में बह गया. उन्होंने बताया कि स्टेजिंग में 60 लोहे के प्लेट और लगभग 90 लोहे की पाइप लगाये गये हैं. अभी नदी में पानी अधिक है. पानी घटने के बाद ही प्लेट और पाइप को खोजा जायेगा.