गया: प्लस-टू जिला स्कूल में मंगलवार को सेंट्रल से आयी टीम ने ‘इंसेंटिव टू गल्र्स’ योजना की समीक्षा की. नेशनल स्कूल इंसेंटिव टू गल्र्स (एनएसआइटीजी) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएस राजू व रिसोर्स पर्सन प्रमोद कुमार ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक ) रजनी अंबष्ठा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में ‘इंसेंटिव टू गल्र्स’ के तहत लाभान्वित होने वाली लड़कियों की संख्या व इस योजना के बारे में जागरूकता के संबंध में जानकारी ली.
डीपीओ रजनी अंबष्ठा ने बताया कि ‘इंसेंटिव टू गल्र्स’ के तहत नौवीं कक्षा की एससी/एसटी अविवाहित लड़कियों को बैंकों में खाता खोल कर तीन हजार रुपये दिये जाते हैं. इसके बाद 18 वर्ष होने के बाद लाभान्वित लड़की खाते से रुपये निकाल सकती है. बैठक में एआरपी कृष्ण कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.