इंडोनेशिया में एक्टिंग से राजनीति में आए एक नेता को सीरियल्स में काम करने से रोक दिया गया है.
राजनीति में आने से पहले डेड्डी मिज़वार इंडोनेशिया के सबसे जाने-पहचाने अभिनेताओं में से एक थे. मुस्लिम बहुल जस्टिस पार्टी से ले चुनाव जीतकर वह पश्चिमी जावा के उप गवर्नर बन गए.
इंडोनेशिया की न्यूज़ वेबसाइट कोमपास के अऩुसार भ्रष्टाचार निवारण आयोग (केपीके) का कहना है कि उन्हें सीरियल में काम करना बंद कर "अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने पर ध्यान देना चाहिए."
जकार्ता ग्लोब के अनुसार, डेड्डी, पिछले आठ साल से एससीटीवी चैनल पर मशहूर रमज़ान सीरीज़ ‘पारा पेनकारी तुहान’ में काम कर रहे थे. वह एक धर्मपारायण बुजुर्ग का रोल कर रहे थे.
भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने उनसे एक्टिंग और विज्ञापनों से होने वाली कमाई की घोषणा करने को भी कहा है.
‘बता दूंगा’
केपीके प्रमुख गिरि सुप्रापडिओनो को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, "हम यह तय करेंगे कि यह भ्रष्टाचार है या नहीं."
लेकिन डेड्डी को अपने बॉस, पश्चिमी जावा के गवर्नर अहमज हेरयवान का समर्थन हासिल है, जिन्होंने उनके जो उनके दो जगह काम करने का बचाव करते हैं.
उनका कहना है कि खुद गवर्नर रहने के दौरान वह कॉंफ्रेंस स्पीकर के रूप में काम करते रहे हैं और उनकी दूसरी कमाई आधी धर्मार्थ कार्यों में जाती रही है.
डेड्डी का कहना है कि वह अपनी कमाई की घोषणा करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, "मैं हर साल इस बारे में बताता हूं और अगर केपीके इस बारे में सचमुच जानना चाहता है तो मैं बता दूंगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)