नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा कि स्कूलों में लैंगिक जागरुकता के पाठ्यक्रम को शामिल किया जायेगा. इस मुद्दे पर लंबे समय से चर्चा हो रही है. और कई देशों में पहले ही लैंगिक जागरुकता संबंधी शिक्षा स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल है.
लोकसभा में एम आर मोहन रेड्डी, श्रीरंग अप्पा बारणो के पूरक प्रश्न के उत्तर में स्मृति ईरानी बताया कि प्रधानमंत्री के विचार के अनुरुप सरकार ने लैंगिक जागरुकता को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव किया है.उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेयजल और शौचालय का विषय महत्वपूर्ण है और स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था करना भी प्रधानमंत्री की योजना में शामिल है. स्मृति ने बताया कि स्कूलों में शौचालय संबंधी आधारभूत संरचना के विषय को भी राज्यों के संज्ञान में लाया गया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि 11 जुलाई 2014 को उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सर्व शिक्षा अभियान और शिक्षा के अन्य आयामों व चुनौतियों के बारे में लिखा है और सभी चुनौतियों से प्रामाणिक ढंग से मिलकर निपटने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान से जुडी चुनौतियों के बारे में समय समय पर चर्चा होती है और राज्यों के साथ इसकी समीक्षा भी की जाती है.