लॉस एंजिलिस : सोशलाइट 33 वर्षीय गायिका पेरिस हिल्टन ने अपनी तुलना वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन से की है. हिल्टन का कहना है कि,’उनकी जन्म राशि ‘कुंभ’ का जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन से कुछ न कुछ पारलौकिक संबंध है.
वहीं आपको बता दें कि यूएस मैगजीन के अनुसार कैलेंडर के हिसाब से आइंस्टीन की जन्म राशि मीन थी, न कि कुंभ.
द ‘कम एलाइव’ आने को अपनी आवाज देने वाली हिल्टन ने कहा, ‘‘हम सोशल बटरफ्लाईज हैं, मानवतावादी है साथ ही साथ जीनियस भी हैं, आइंस्टीन भी ऐसे ही व्यक्तियों में से एक थे.’’