गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का विरोध करना दो मंत्रियों को काफी महंगा पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस आलाकमान के समर्थन से मंगलवार रात दोनों मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया गया है.
शीर्ष बागी नेता हेमंत विश्व शर्मा का त्यागपत्र स्वीकार भी कर लिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि सिंचाई एवं मृदा संरक्षण मंत्री अद्र्धेंदू डे और सहयोग एवं सीमा क्षेत्र मंत्री सिद्दिकी अहमद को मंत्रलयों से हटा दिया और स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हेमंत विश्व शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उसे राज्यपाल को भेज दिया.
सूत्रों ने बताया कि दोनों मंत्रियों को सरकार एवं मुख्यमंत्री के ‘‘खिलाफ जाने’’ तथा ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए पद से हटा दिया गया. सूत्रों ने बताया कि गोगोई ने दोनों मंत्रियों की बर्खास्तगी के बारे में राज्यपाल जे बी पटनायक को आधिकारिक रुप से जानकारी दे दी है. सूत्रों के अनुसार गोगोई ने हेमंत के त्यागपत्र के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दी है और उनका पत्र पटनायक को भेज दिया है.