13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान के साथ काम करना भविष्‍य में कामयाबी तयःजैकलीन

पूर्व मिस श्रीलंका और बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज अपनी आगामी फिल्‍म ‘किक’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. लैकलीन का कहना है कि सलमान खान के साथ काम करके उनका भविष्य सुरक्षित हो गया है. उन्‍हें कर्ह सारी फिल्‍मों के आफॅरर्स आ रहें है. वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म ‘अलादीन’ से अपने करियर की शुरुआत […]

पूर्व मिस श्रीलंका और बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज अपनी आगामी फिल्‍म ‘किक’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. लैकलीन का कहना है कि सलमान खान के साथ काम करके उनका भविष्य सुरक्षित हो गया है. उन्‍हें कर्ह सारी फिल्‍मों के आफॅरर्स आ रहें है.

वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म ‘अलादीन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन फर्नाडीज ने ‘ना जाने कहां से आयी है’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘मर्डर 2’ और ‘रेस 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है. जैकलीन ने अब सलमान खान के साथ ‘किक’ में काम किया. इस फिलम में काम करने को वे एक बडी सफलता मान रही है.

जैकलीन ने कहा कि ‘किक’ मेरे करियर के लिए अब तक का सबसे बड़ा अवसर है. मुझे अपना भविष्य बेहतर नजर आने लगा है. उन्होंने कहा सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ ही अभिनेत्रियों की नहीं बल्कि अभिनेताओं को भी काफी मदद की है.

जैकलीन ने कहा कि सलमान ने सभी लोगों को आगे बढ़ने का चांस दिया है. सलमान के साथ काम करके मुझे काफी आत्मविशवास मिला है. मेरे लिए अब कई रास्ते खुल गए है और मैं अपने वाले भविष्य को लेकर निश्चिंत हो गयी हूं.

आपको बता दें कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित-निर्देशित फिल्म ‘किक’ इसी नाम से बनी दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक है. इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडिस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मिथुन चक्रवर्ती की अहम भूमिका है.

यह फिल्म इस वर्ष ईद के अवसर पर 25 जुलाई को प्रदर्शित होगी. इस फिलम को दर्शकों को भी बडी बेसब्री से इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें