देवघर: जसीडीह के डबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ की टीम सीआइडी व पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर रही है. सूत्रों के अनुसार डबल मर्डर मिस्ट्री की जांच किये एक-एक सीआइडी व पुलिस अधिकारियों का पता कर सीबीआइ टीम सभी से संपर्क स्थापित कर रही है.
कांड के अनुसंधान में उन अधिकारियों से सीबीआइ की टीम सहयोग का आग्रह करेगी. सीआइडी व पुलिस अधिकारियों ने जहां तक जांच किया था, उस डाटा को भी सीबीआइ टीम कलेक्ट करने में जुटी है. इसी सिलसिले में सीबीआइ की टीम ने जसीडीह के पूर्व इंस्पेक्टर से कई घंटे सिंचाई अतिथिशाला स्थित कैंप कार्यालय बुला कर पूछताछ की थी. वहीं सीबीआइ की टीम उक्त मामले को खंगालने के लिये जसीडीह थाना भी गयी थी. स्थानीय सीआइडी कार्यालय में पहुंच कर भी सीबीआइ टीम ने जानकारी हासिल की थी. मामले में सीबीआइ टीम ने सीआइडी मुख्यालय से भी संपर्क किया है. कांड के अद्यतन फाइल उपलब्ध कराने की मांग की है.
वहीं पुलिस व सीआइडी द्वारा इस कांड से जुड़े फोरेंसिक जांच के बारे में भी पता किया है. सीबीआइ ने इस संबंध में विधि विज्ञान प्रयोगशाला तक संपर्क किया है. हालांकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से सीबीआइ को कुछ विशेष हासिल नहीं हो सका है. अब सीबीआइ पुन: नये सिरे से जांच के लिये अपनी एफएसएल टीम को मंगायेगी. इसके लिये सीबीआइ टीम ने स्थानीय पुलिस व सीआइडी से प्रदर्श आदि की भी मांग की है.