देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र की एक महिला ने महिला थाने में भैंसुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित पर अवैध संबंध बनाने की नीयत से गाली-गलौज कर मारपीट करने व डायन कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जिक्र है कि 19 जुलाई की आठ बजे सुबह आरोपित ने मारपीट व गाली-गलौज की. घटना में पीड़िता के कपड़े फट गये. प्राथमिकी में पीड़िता ने यह भी कहा है कि समाज में भैंसुर द्वारा उसे अक्सर डायन कह कर बुलाया जाता है. गांव के लोग भी उसे यही कहते हैं. इससे वह मानसिक रुप से बीमार होने की स्थिति में है.
आरोपित उसे अक्सर अवैध संबंध बनाने की बात कहता है. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर महिला-नगर थाना कांड संख्या 425/14 भादवि की धारा 341, 323, 354 बी, 504 व डायन अधिनियम 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर गांव निवासी शंकर पंडित को आरोपित बनाया गया है.