11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

668 लोगों को नहीं मिला जमीन का पट्टा

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके 668 लोगों को अब तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है. जबकि इन लोगों को पट्टा देने की मंजूरी वर्ष 2009 में ही दे दी गई थी. इन सभी लोगों ने पट्टा के लिए आवश्यक धनराशि भी जमा करा दिया है. 2009 के बाद से अब तक चार वर्ष से […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके 668 लोगों को अब तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है. जबकि इन लोगों को पट्टा देने की मंजूरी वर्ष 2009 में ही दे दी गई थी. इन सभी लोगों ने पट्टा के लिए आवश्यक धनराशि भी जमा करा दिया है.

2009 के बाद से अब तक चार वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, यह लोग अभी भी पट्टा पाने का इंतजार कर रहे हैं. माकपा नेता नुरूल इस्लाम ने इसके लिए राज्य की तृणमूल सरकार पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है.

श्री इस्लाम ने कहा है कि इन लोगों को राजनीतिक कारणों की वजह से राज्य सरकार पट्टा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में सिलीगुड़ी नगर निगम में कांग्रेस और बाद में तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने के बाद से ही भेदभाव की रणनीति अपनायी जा रही है. सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डो में से 18 पर वाम मोरचा का कब्जा है. इन सभी वार्डो में राज्य सरकार द्वारा सहयोग नहीं मिलने के कारण विकास के काम प्रभावित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें