कोलकाता: बिजनेस एनेलिटिक्स सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेस में लीडर सैस (एसएएस) ने बिजनेस एनेलिटिक्स में सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने के लिए कलकत्ता बिजनेस स्कूल (सीबीएस) के साथ एक करार किया है. सीबीएस पीजीडीएम छात्रों के लिए यह कोर्स विश्व स्तर पर एक ऐसा मान्यता प्राप्त कोर्स होगा, जिसमें छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार की अपार संभावनाएं बनेंगी.
यह जानकारी मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सैस इंडिया के कन्ट्री मैनेजर नोशिन काजलवाला ने दी. उन्होंने बताया कि आज के तकनीकी दौर में हर कार्य के लिए आंकड़ों (डेटा) की जरूरत पड़ती है. भारतीय उद्योगों से जुड़े संस्थानों में भी आंकड़ों से प्राप्त विश्लेषणात्मक अध्ययन को प्राथमिकता दी जा रही है. इस विचारधारा के साथ एनेलिटिक्स प्रोफेशनल्स की मांग विश्व स्तर पर बढ़ती जा रही है.
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को एनेलिटिक्स (विश्लेषणात्मक अध्ययन) में दक्ष बनाने के लिए सैस बेहतरीन ट्रेनिंग दे रहा है. इसी को ध्यान में रखकर सीबीएस के साथ यह नयी पहल की गयी है. इस नये कोर्स से एनेलिटिक्स में दक्ष प्रोफेशनल्स तैयार किये जा सकेंगे. बिजनेस एनेलिटिक्स के लिए ट्रेनिंग सैस के प्रोफेशनल्स द्वारा दी जायेगी. केवल यूएस में एनेलिटिक्स व इससे जुड़े क्षेत्रों में सैस द्वारा 15 मास्टर डिग्री कोर्स व 50 सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरु किये गये हैं. कलकत्ता बिजनेस स्कूल के निदेशक गौतम सेनगुप्त ने कहा कि सैस (एसएएस) के साथ किये गये इस करार से यहां के छात्रों को एडवांस एनेलिटिक्स ज्ञान मिलेगा और उनकी यह दक्षता विश्व स्तर पर उनके लिए रोजगार व बेहतर भविष्य के नये विकल्प तैयार करेगी. इसमें सैस के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में सैस के प्रबंधक (एजुकेशन) राज एस. जावेरी व सैस के हेड (एजुकेशन) भुवन निझावान भी उपस्थित रहे.