14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम का कोड पूछा व निकाल लिये 75 हजार

अगमकुआं थाने में दर्ज कराया था मामला कार्रवाई न होने पर पहुंचे एसएसपी कार्यालय पटना: एटीएम कार्ड का पिन पूछा और निकाल लिये 75 हजार. यह घटना अगमकुआं थाने के बड़ी पहाड़ी निवासी रामकरण गोप के साथ 17 जून को हुई. रामकरण गोप को इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर के बैंक में चाय-पानी पिलानेवाले एक […]

अगमकुआं थाने में दर्ज कराया था मामला
कार्रवाई न होने पर पहुंचे एसएसपी कार्यालय
पटना: एटीएम कार्ड का पिन पूछा और निकाल लिये 75 हजार. यह घटना अगमकुआं थाने के बड़ी पहाड़ी निवासी रामकरण गोप के साथ 17 जून को हुई. रामकरण गोप को इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर के बैंक में चाय-पानी पिलानेवाले एक युवक पर शक है.
इस संबंध में उन्होंने अगमकुआं थाने को भी जानकारी दी थी. लेकिन, कार्रवाई नहीं होने पर वह मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय में पहुंचे व कार्रवाई करने की गुहार लगायी. उनका एकाउंट ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक बैंक में है. 17 जून को उनकी पत्नी फुल कुमारी देवी पैसा जमा करने के लिए बैंक में गयी थी. वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं, सो उन्होंने उस बैंक में चाय-पानी पिलानेवाले युवक से पैसा जमा करनेवाला फॉर्म भरवाया. इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर किसी ने यह बताया कि वह बैंक से बोल रहा है.
आपने गलत एकाउंट नंबर दे दिया है. इसलिए आपका एकाउंट बंद हो जायेगा. इसके लिए आप अपने एटीएम कार्ड के पीछे अंकित नंबर व पिन कोड बतायें. इसके बाद उन्होंने वह सारी जानकारी दे दी. इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनके एकाउंट से 75 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि बैंक में चाय-पानी पिलानेवाले युवक पर ही उनका शक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें