हजारीबाग : कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि झारखंड के सह प्रभारी ताराचंद भगौड़ा, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश कुमार मुनम एवं पर्यवेक्षक डॉ राजेश गुप्ता उपस्थित थे. इसमें संगठन को मजबूत करने, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. सह प्रभारी ताराचंद भगौड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अच्छा परिणाम पाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होना जरूरी है.
कार्यकर्ताओं के अंदर व्याप्त असंतोष को मिटाना होगा. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ हैं. इनकी समस्या दूर होनी चाहिए. पार्टी की नीति और सिद्धांत जन-जन तक कार्यकर्ता ही पहुंचाते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान दें. विशिष्ट अतिथि ब्रजेश कुमार मुनम ने कहा कि हजारीबाग में कांग्रेस का संगठन काफी मजबूत है. कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है.
इन्हें केवल तरासने की जरूरत है. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा. पर्यवेक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसजन, आपसी मतभेद भुला कर झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने की दिशा में काम करें. जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि कांग्रेस गुलदस्ता की तरह है. जिसमें सभी धर्म, जाति एवं समुदाय के लोगों को सम्मान मिलता है. पूर्व मंत्री मनोज यादव ने कहा कि मंत्री और विधायक संगठन को सम्मान दें.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुंद्रिका तिवारी ने महिलाओं के उचित भागीदारी की मांग की. बैठक में रियाज अहमद, विनोद सिंह, डॉ जमाल अहमद, देवलाल कुमार ने भी अपने विचार रखे. मौके पर जवाहर लाल सिन्हा, मनोज गुप्ता, रामसेवक सोनी, संजय तिवारी, साजिद हुसैन, विकास यादव, अजय गुप्ता, सलीम रजा, उपेंद्र राय, तोखन रविदास, जहांगीर अंसारी, सदरूल होदा, नारायण तिवारी, रामकुमार देव, रामस्वरूप पासवान, प्रकाश चौधरी, तफजुल हुसैन, रूपलाल महतो, नारायण साव, अकील अहमद समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.