11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRDA का तोहफा: अब पांच साल में एक बार करा सकते हैं वाहनो का इंश्‍योरेंस

नयी दिल्‍ली: कार और बाइक के चहेतों को जल्‍द ही बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (IRDA) तोहफा देने वाला है. अब हर साल की बजाये पांच सालों के लिए कार और बाइक का इंश्‍योरेंस किया जायेगा. इससे उपभोक्‍ताओं को कम पैसे में पांच साल का इंश्‍योरेंस मिलेगा. हालांकि अबतक हर साल कार या बाइक का बीमा […]

नयी दिल्‍ली: कार और बाइक के चहेतों को जल्‍द ही बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (IRDA) तोहफा देने वाला है. अब हर साल की बजाये पांच सालों के लिए कार और बाइक का इंश्‍योरेंस किया जायेगा. इससे उपभोक्‍ताओं को कम पैसे में पांच साल का इंश्‍योरेंस मिलेगा.

हालांकि अबतक हर साल कार या बाइक का बीमा कराने की मुसीबत रहती है और एजेंटों के फोन आते रहते हैं और कई तरह के लुभावने वादे किए जाते हैं. हर साल लोगों को अच्छी खासी कसरत करनी पड़ती है. लेकिन अब इससे छुटकारा मिल जाएगा. इस बारे में जल्द ही निर्देश जारी होने वाले हैं. एक आर्थिक अखबार के हवाले से बताया गया है कि IRDA कार बादक मालिकों के लिए जल्‍द की पांच साल के इंश्‍योरेंस का सिस्‍टम लागू करने वाली है.

IRDA के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बीमा कंपनियों ने इस बारे में प्रस्ताव दिया है और हम उन पर विचार कर रहे हैं. हम पहले टू-व्हीलर सेंगमेंट में इसे लागू करेंगे. इससे जो फीडबैक मिलेगा उसके आधार पर कारों और अन्य वाहनों के लिए भी यह व्यवस्था की जाएगी.

ऐसा प्रस्ताव करने वाली कंपनियों का कहना है कि बहुत से लोग गाड़ी खरीदने के बाद दोबारा बीमा नहीं करवाते हैं. इससे भविष्‍य में उनको नुकसान भी उठाना पडता है और बीमा कंपनियों को भी नुकसान होता है. साथ ही हर साल ग्राहकों को बीमा संबंधित जानकारियों उपलब्‍ध कराने में भी कसरत करनी पडती है. कई कुछ जानाकरी देते समय ग्राहकों की बातें भी सुननी पडती हैं.

इस बारे में सभी कंपनियां अपने फायदे-नुकसान के बारे में सोच रही हैं और उसके बाद ही वे इस पर ग्रीन सिग्नल देंगी. अभी सबसे बड़ी परेशानी तो नो क्लेम बोनस को लेकर होगी जो हर साल उन वाहन मालिकों को दिया जाता है जिनकी गाड़ियों का कोई ऐक्सीडेंट मुआवजा नहीं लिया जाता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें