9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 की जगह मात्र 80 चिकित्सक

धनबाद: आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की घोषणाएं कागजों से जमीन पर नहीं उतर पा रही है. कई इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं हैं. इस कारण बीमार होने पर मरीजों का भगवान ही सहारा होता है. जिले में 125 पद चिकित्सकों के लिए स्वीकृत है, लेकिन इसमें मात्र 80 चिकित्सक ही कार्यरत […]

धनबाद: आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की घोषणाएं कागजों से जमीन पर नहीं उतर पा रही है. कई इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं हैं. इस कारण बीमार होने पर मरीजों का भगवान ही सहारा होता है. जिले में 125 पद चिकित्सकों के लिए स्वीकृत है, लेकिन इसमें मात्र 80 चिकित्सक ही कार्यरत हैं. इसी तरह जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में 45 चिकित्सकों की कमी है. हर महीने स्वास्थ्य विभाग की बैठक होती है, लेकिन जब स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक ही नहीं रहेंगे, तो सरकारी योजना धरातल पर फेल होना लाजिमी है.

तेतुलमारी जेनरल अस्पताल में पांच पद खाली : तेतुलमारी जेनरल अस्पताल में चिकित्सकों के लिए पांच पद स्वीकृत हैं, लेकिन लंबे समय से यहां चिकित्सकों की जगह खाली है. इससे आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को झोला छाप चिकित्सकों के ही भरोसे रहना पड़ रहा है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में पद को भरने की बात कही गयी है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि चिकित्सक आयेंगे कहां से?

डीटीओ ऑफिस में एमओ नहीं : जिला यक्ष्मा कार्यालय में एक मेडिकल ऑफिसर की जगह भी करीब छह माह से खाली है. पहले यहां डॉ सत्येंद्र कुमार सेवा प्रदान कर रहे थे. लेकिन उनका स्थानांतरण हजारीबाग के इचाक स्वास्थ्य केंद्र में हो गया. इसके बाद धनबाद में यह पद खाली रह गया है. इस कारण एमओ का भी काम जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को करना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य कैंप भी राम भरोसे : सरकार तमाम स्वास्थ्य योजनाओं को इन्हीं केंद्रों के माध्यम से चलाती है. लेकिन केंद्र नहीं खुलने से मलेरिया, फाइलेरिया, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी है. इधर, जिन स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं है, वहां मुख्यालय के अधिकारियों ने स्वास्थ्य कैंप लगाने का आदेश दिया था, लेकिन इन जगहों पर नाम मात्र के लिए कैंप लगाये गये.

नये चिकित्सक मिलेंगे : प्रभारी सिविल सजर्न डॉ बीके गोस्वामी ने बताया कि कुछ जगहों पर चिकित्सकों की कमी है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. मंत्री ने भी नये चिकित्सकों देने की बात कही है. आने वाले समय में इसकी कमी दूर कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें